चीन ने जनवरी से अब तक 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा प्रदान किए

चीन ने जनवरी से अब तक 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा प्रदान किए

चीन ने जनवरी से अब तक 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा प्रदान किए
Modified Date: May 30, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: May 30, 2023 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने इस साल के पहले पांच महीनों में चीन की यात्रा के लिए 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा जारी किए हैं। चीनी मिशन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जिओजियान ने ट्वीट किया, “इस साल के पहले पांच महीनों में, चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने व्यापार, अध्ययन, पर्यटन, कामकाज और परिवार से मिलने आदि के लिए 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा जारी किए हैं। चीन में आपका स्वागत है।”

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चीन ने मार्च 2020 से वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी।

 ⁠

मार्च में, चीन ने विदेशी पर्यटकों को देश में आने की अनुमति देने की घोषणा की थी।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में