आतंकी मसूद अजहर पर चीन का वीटो, योग गुरु बाबा रामदेव ने की चाइना आयटम्स के बहिष्कार की अपील

आतंकी मसूद अजहर पर चीन का वीटो, योग गुरु बाबा रामदेव ने की चाइना आयटम्स के बहिष्कार की अपील

  •  
  • Publish Date - March 14, 2019 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली। चीन एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में पुलवामा हमले के गुनहगार जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मसूद अजहर का सुरक्षा कवच बन गया जिससे भारतीयों में चीन के खिलाफ गुस्सा है। योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन द्वारा पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर का बचाव किए जाने के बाद चीन का आर्थिक बहिष्कार किए जाने की अपील की है। यूएन में चीन वीटो लगाकर मसूद पर प्रतिबंध लगाने में बड़ा रोड़ा अटकाया है। इसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘चीन के इस फैसले से उन्हें निराशा हुई है’।

चीन के इस फैसले के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट करते हुए चीन पर निशाना साधा है। योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट किया, मसूदअजहर समर्थक चाइना सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं, उनका हमें राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए, चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है। आर्थिक बहिष्कार युद्ध से भी ज्यादा ताकतवर है। #BoycottChina #BoycottChineseProducts #बायकाटमसूदअजहरगैंग’

ये भी पढ़ें- आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सदस्य इस्माइल वानी को मारी गोली, हालत गंभीर

सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार की अपील

पिछले 10 सालों में मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में 4 बार रोड़ा बन चुका है। जब भी पड़ोसी देश चीन के साथ तनाव की स्थिति पैदा होती है, अक्सर चीनी वस्तुओं पर पूरा बैन लगाने की अपील होने लगती है। वहीं, ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चीनी वस्तुओं पर 300 फीसदी टैरिफ लगाने का सुझाव दिया है ताकि उनके सामान की खपत को हतोत्साहित किया जा सके

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप, राहुल गांधी पर ब्लेम के बाद कांग्रेस

चीन ने किया फैसले का बचाव
चीन ने मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बाधित करने के लिए तकनीकी रोक लगाने के अपने फैसले का बचाव किया है। चीन कहा कि इससे ‘स्थायी समाधान’ तलाशने के लिए संबंधित पक्षों के बीच वार्ता में मदद मिलेगी।