प्रशंसक के सेल्फी लेने वाले वीडियो को लेकर लोगों ने की अभिनेता चिरंजीवी की आलोचना

प्रशंसक के सेल्फी लेने वाले वीडियो को लेकर लोगों ने की अभिनेता चिरंजीवी की आलोचना

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 10:41 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी हवाईअड्डे पर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे प्रशंसक को एक तरफ धकेले जाने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय एक समूह के निशाने पर आ गए।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बिना तारीख वाले इस वीडियो को लोग साझा कर रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि अभिनेता और उनकी पत्नी सुरेखा कोनिडेला अपने सुरक्षा घेरे के साथ ‘एलीवेटर’ से बाहर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि घरेलू एयरलाइन की वर्दी में एक प्रशंसक चिरंजीवी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन अभिनेता आगे बढ़ जाते हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि इसके बाद वह प्रशंसक सुपरस्टार के पीछे-पीछे चला, जो हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए रुके । तब प्रशंसक ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का पुनः प्रयास किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि चिरंजीवी प्रशसंक के आग्रह को न स्वीकारकर उसे एकतरफ धकले आगे बढ़ जाते हैं।

कुछ लोगों ने अभिनेता के आचरण को ‘भद्दा’ करार दिया जबकि कुछ अन्य यह यह कहते हुए उनका बचाव किया कि उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।

एक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हवाई अड्डे पर प्रशंसक के साथ चिरंजीवी का भद्दा आचरण।’’

पिछले महीने हवाई अड्डे पर एक दिव्यांग के साथ अन्य अभिनेता नागार्जुन के अंगरक्षक द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार किये जाने के बाद यह तेलुगु सुपरस्टार की सोशल मीडिया पर आलोचना की गयी थी।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश