Chopper Crash in Kedarnath: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश.. मरीज और दूसरे लोग थे सवार, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीर..

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले हफ्ते गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे।

Chopper Crash in Kedarnath: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश..  मरीज और दूसरे लोग थे सवार, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीर..

Today Latest News and Updates 15th June 2025 || Image- Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड File

Modified Date: May 17, 2025 / 01:04 pm IST
Published Date: May 17, 2025 12:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केदारनाथ में एम्स ऋषिकेश की एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित।
  • हेलीकॉप्टर की टेल में तकनीकी खराबी, जमीन से कुछ फुट ऊपर हादसा टल गया।
  • उत्तरकाशी में पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में छह श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर घायल।

Chopper Crash in Kedarnath Live Image and Video: देहरादून: देश के मशहूर छोटे चार धाम यानी केदारनाथ में बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ एक हेलीकॉपटर हादसे का शिकार हो गया है।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav News: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्कूटर लेकर काफिले में घुसा युवक, ट्रैफिक हवलदार की फाड़ी वर्दी 

जानकारी के मुताबिक क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर एम्स का एयर एंबुलेंस है। वह स्टाफ के साथ एक मरीज को लेने गया था। इस दौरान चॉपर में करीब पांच लोग सवार थे। हालांकि सभी सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त यह चॉपर दुर्घटना का शिकार हो गई। चॉपर डिसबैलेंस की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था तभी उसके टेल यानी पूंछ में खराबी आ गई और वह टूट गया। गनीमत रही कि इस दायर चॉपर जमीन से कुछ फुट ऊपर ही था। बहरहाल सभी सवारों को सुरक्षित तरीके से बहार निकाल लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 ⁠

उत्तरकाशी में भी हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले हफ्ते गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे।

Chopper Crash in Kedarnath Live Image and Video: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया था। इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जा रही है।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अनुसार ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ का हेलीकॉप्टर यमुनोत्री दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर उतरना था। एसडीआरएफ के अनुसार हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

Read Also: DA Hike Latest News: राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में इजाफा.. शहीदों को मिलेगा 50 लाख का सरकारी अनुदान, कैबिनेट की बैठक में फैसला

इस हादसे में मृतकों की पहचान गुजरात के वडोदरा निवासी पायलट रॉबिन सिंह (60), मुंबई की पवई की निवासी विजयलक्ष्मी रेड्डी (57), रुचि अग्रवाल (56), कला चंद्रकांत सोनी (61), उत्तर प्रदेश के बरेली की निवासी राधा अग्रवाल (79) और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की निवासी वेदांती देवी (48) के रूप में की गई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown