Chopper Crash in Kedarnath: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश.. मरीज और दूसरे लोग थे सवार, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीर..
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले हफ्ते गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे।
Today Latest News and Updates 15th June 2025 || Image- Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड File
- केदारनाथ में एम्स ऋषिकेश की एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित।
- हेलीकॉप्टर की टेल में तकनीकी खराबी, जमीन से कुछ फुट ऊपर हादसा टल गया।
- उत्तरकाशी में पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में छह श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर घायल।
Chopper Crash in Kedarnath Live Image and Video: देहरादून: देश के मशहूर छोटे चार धाम यानी केदारनाथ में बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ एक हेलीकॉपटर हादसे का शिकार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर एम्स का एयर एंबुलेंस है। वह स्टाफ के साथ एक मरीज को लेने गया था। इस दौरान चॉपर में करीब पांच लोग सवार थे। हालांकि सभी सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त यह चॉपर दुर्घटना का शिकार हो गई। चॉपर डिसबैलेंस की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था तभी उसके टेल यानी पूंछ में खराबी आ गई और वह टूट गया। गनीमत रही कि इस दायर चॉपर जमीन से कुछ फुट ऊपर ही था। बहरहाल सभी सवारों को सुरक्षित तरीके से बहार निकाल लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
केदारनाथ में बड़ा हादसा होने से बचा,
दो चिकित्सकों को केदारनाथ ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश होते बचा,एयर एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, यह एयर एम्बुलेंस AIIMS ऋषिकेश की है pic.twitter.com/kSRjWDMgax— Abhishek Dwivedi /अभिषेक द्विवेदी 🇮🇳 (@Dubeyjilive) May 17, 2025
उत्तरकाशी में भी हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले हफ्ते गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे।
Chopper Crash in Kedarnath Live Image and Video: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया था। इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जा रही है।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अनुसार ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ का हेलीकॉप्टर यमुनोत्री दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर उतरना था। एसडीआरएफ के अनुसार हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।
इस हादसे में मृतकों की पहचान गुजरात के वडोदरा निवासी पायलट रॉबिन सिंह (60), मुंबई की पवई की निवासी विजयलक्ष्मी रेड्डी (57), रुचि अग्रवाल (56), कला चंद्रकांत सोनी (61), उत्तर प्रदेश के बरेली की निवासी राधा अग्रवाल (79) और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की निवासी वेदांती देवी (48) के रूप में की गई थी।

Facebook



