चौहान ने मोदी से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार की विकास पहल पर चर्चा की

चौहान ने मोदी से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार की विकास पहल पर चर्चा की

चौहान ने मोदी से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार की विकास पहल पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: April 23, 2022 2:34 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी सरकार की विभिन्न पहल के बारे में जानकारी दी। साथ ही, दोनों नेताओं ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जिन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की सुशासन पहल और अपनी (मप्र सरकार की) परिवर्तनकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की।’’

अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच चर्चा में कानून व्यवस्था के अलावा नक्सलवाद का मुद्दा, केन-बेतवा नदी को जोड़ने की परियोजना और कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई, जिस दौरान चौहान ने मोदी को अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया।

 ⁠

भाषा अमित सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में