IPL मैच में मच गया शोर ‘चौकीदार चोर’, देखिए वीडियो
IPL मैच में मच गया शोर 'चौकीदार चोर', देखिए वीडियो
जयपुर| सोमवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में रॉयल्स को हार का मुंह देखना पड़ा। अजिंक्य रहाणे और जॉस बटलर के आउट होने के बाद जब राजस्थान रॉयल्स की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह रही थी, उसी दौरान स्टेडियम के बाहर से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे गुंजने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है.. चौक़ीदार की खुल गई पोल, बीच मैच, मच गया शोर. “चौक़ीदार चोर है.!
चौक़ीदार की खुल गई पोल,
बीच मैच, मच गया शोर….“चौक़ीदार चोर है…!” pic.twitter.com/7zehsrIZGY
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) March 26, 2019
बता दें कि कल के मैच में 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल की शुरुआत बहुत ही शानदार रही, कप्तान अजिंक्य रहाणे और जॉस बटलर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, लेकिन अजिंक्य रहाणे और जॉस बटलर के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई, जिसके बाद रॉयल्स को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा।

Facebook



