कोच्चि, 16 मई (भाषा) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ‘ग्राउंड हैंडलिंग’ सेवाएं बंद कर दी हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के हालिया निर्देशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया है।
सीआईएएल ने यहां एक बयान में कहा कि कंपनी की सेवा बृहस्पतिवार से औपचारिक रूप से बंद कर दी गई।
इसमें कहा गया है कि इसके बावजूद, सीआईएएल में सभी परिचालन सामान्य है।
सीआईएएल ने कहा, ‘‘ हमारी टीमों ने वैकल्पिक अधिकृत सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय करके सभी क्षेत्रों में निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित कीं।’’
सीआईएएल ने बयान में कहा कि वह हवाईअड्डे के परिचालन को सुचारू और कुशल बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक व्यवस्था कर रहा है।
हवाईअड्डा प्रबंधन ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय विनियामक आवश्यकताओं को पूरा करते हुए परिचालन निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।’’
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी और उसकी सहयोगी कंपनियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने यात्रियों और माल ढुलाई की निर्बाध हैंडलिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर व्यवस्था की है।
सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, वह नौ हवाई अड्डों – मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा (जीओएक्स) और अहमदाबाद एवं चेन्नई पर सेवाएं प्रदान करती है। करीब 15 वर्षों से भारतीय विमानन क्षेत्र में सक्रिय सेलेबी 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)