10वीं-12वीं की परीक्षा के तारीखों में हुआ बदलाव, CICSE ने जारी किया नया समय सारणी, जानिए अभी | CICSE changes schedule for 10th and 12th exams, New time table released

10वीं-12वीं की परीक्षा के तारीखों में हुआ बदलाव, CICSE ने जारी किया नया समय सारणी, जानिए अभी

10वीं-12वीं की परीक्षा के तारीखों में हुआ बदलाव, CICSE ने जारी किया नया समय सारणी, जानिए अभी

10वीं-12वीं की परीक्षा के तारीखों में हुआ बदलाव, CICSE ने जारी किया नया समय सारणी, जानिए अभी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 8, 2021 8:33 pm IST

नयी दिल्ली, (भाषा) ‘काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस’ (सीआईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में सोमवार को बदलाव किया।

Read More News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लि.

आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की संशोधित समय सारणी के मुताबिक,“अपरिहार्य परिस्थितियों” के कारण 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी।

कक्षा 10वीं की अर्थशास्त्र (समूह द्वितीय इलेक्टिव) की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी, वह अब चार मई को आयोजित की जाएगी। 15 मई को होने वाली ‘आर्ट पेपर 2’ (प्रकृति ड्राइंग/पेंटिंग) की परीक्षा अब 22 मई को होगी। ‘आर्ट पेपर 3’ (ऑरिजनल कॉम्पोजिन) और ‘आर्ट पेपर 4’ (एप्लाइड आर्ट) का इम्तिहान क्रमश: 29 और पांच जून को होगा।

Read More News: कांग्रेस विधायक से डेढ़ लाख की ठगी, चेक के जरिए तीन बार निकाले खाते से पैसे

आईएससी (कक्षा 12वीं) की संशोधित समयसारणी के मुताबिक, 13 और 15 मई तथा 12 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी।

सीआईसीएसई के मुख्य कार्यपालक और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि ‘इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन’ (आईसीएसई) के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा पांच मई से सात जून के बीच होंगी। ‘इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (आईएससी) के तहत 12 वीं कक्षा के इम्तिहान आठ अप्रैल से 16 जन तक होंगे।”

Read More News: 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए कौन है हसीना जिसके साथ लेंगे सात फेरे

उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम स्कूलों के प्रमुखों के माध्यम से जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे।

Read More News: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन

 

लेखक के बारे में