सेक्स स्कैंडल से जुड़े इन मामलों की जांच से CID के अधिकारी भी हो गए हलाकान, कई बार देखने पड़ते हैं वीडियो, कई नेताओं का नाम है शामिल
सेक्स स्कैंडल से जुड़े इन मामलों की जांच से CID के अधिकारी भी हो गए हलाकान, CID officers got worried after watching Prajwal Revanna's video
बेंगुलुरुः Prajwal Revanna’s video देश के खुफिया विभागों की तरह राज्यों में भी खुफिया विभाग होता है, जिसे सीआईडी कहा जाता है। इस विभाग में शामिल अधिकारी उन अपराधों की जांच पड़ताल करते हैं, जो आम पुलिस नहीं कर पाती है। ये हर तरह की वारदात को सुलझाने में माहिर होते हैं। यही वजह है कि सरकार भी वारदातों की जांच के लिए इसी तरह की टीमों को नियुक्त करती है। मामलों को मिनटों में सुलझाने के लिए अलग पहचान रखने वाली सीआईडी भी कभी-कभी उलझ जाती है और उन्हें खूब परेशाना होता पड़ता है। इसकी बानगी अभी कर्नाटक में देखने को मिल रही है। यहां जांच एजेंसी को सेक्स स्कैंडल से जुड़े तीन ऐसे मामलों से दो-चार होना पड़ रहा है, जिनमें कई VIPs का नाम भी शामिल है। उदाहरण के लिए प्रज्वल रेवन्ना टेप कांड, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर पॉक्सो केस और एमएलसी सूरज रेवन्ना पर पुरुष कार्यकर्ता का लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप शामिल है।
Prajwal Revanna’s video हाल ही में कर्नाटक की हासन सीट से पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। राज्य सरकार ने इस मामले को सीआईडी को सौंपा है। स मामले में कुछ पेन ड्राइव्स भी शामिल थीं, जिनमें सेक्स वीडियो थे जो हासन क्षेत्र में वायरल हो रहे थे। अब सीआईडी के पास दो काम थे। पहला, तो यह पता लगाना कि सेक्स वीडियो में नजर आने वाला शख्स वास्तव में प्रज्वल है। दूसरा सबूतों का पीड़ितों के बयानों से मिलान था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया है कि , ‘हमें ये वीडियो और फोटोस पीड़ितों के बयान दर्ज करने के दौरान उन्हें बताने पड़ते हैं, जो हमारे और उनके लिए दर्दभरा होता है।’
अखबार से चर्चा में एक सीआईडी इंस्पेक्टर ने कहा, ‘अब एमएलसी सूरज रेवन्ना का केस हमारे पास आया है, जहां एक पुरुष जेडीएस कार्यकर्ता के साथ यौन हिंसा के आरोप लगे हैं। अब तक मामला ऑडियो और WhatsApp चैट तक ही सीमित है। हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में सामने और क्या-क्या आएगा।’

Facebook



