पूर्व सैनिकों की भर्ती बंद करना चाहता है CISF, गृह मंत्रालय से कांट्रैक्ट समाप्त करने किया अनुरोध

पूर्व सैनिकों की भर्ती बंद करना चाहता है सीआईएसएफ

पूर्व सैनिकों की भर्ती बंद करना चाहता है CISF, गृह मंत्रालय से कांट्रैक्ट समाप्त करने किया अनुरोध

cisf recruitment

Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: March 20, 2022 4:21 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च। stop recruitment of ex-servicemen केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा बिना हथियार वाली ड्यूटी करने के लिए प्रायोगिक तौर पर करीब 1,700 पूर्व सैनिकों की भर्ती को अर्द्धसैनिक बल का कुछ खास समर्थन नहीं मिल रहा है और उसने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से इन सभी के कांट्रैक्ट समाप्त करने का अनुरोध किया है।आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी।

stop recruitment of ex-servicemen केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल सीआईएसएफ को कहा था कि वह ताप बिजली घरों और कोयला उत्पादन इकाइयों सहित देश में अपनी 13 सुरक्षा इकाइयों में ‘नॉन कोर’ ड्यूटी के लिए 2,000 पूर्व सैनिकों की भर्ती पर विचार करे।

read more: युवती के साथ युवकों ने की मारपीट | Bhopal के अशोका गार्डन इलाके की घटना

 ⁠

इन पूर्व सैनिकों की भर्ती संविदा पर एक साल के लिए की जानी थी, उसके बाद इस कांट्रैक्ट को एक-एक साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता था। इस प्रायोगिक भर्ती का लक्ष्य पूर्व सैनिकों की ‘मदद और पुनर्वास’ तथा सुरक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभवों का लाभ लेना था।

सीआईएसएफ की मुख्य जिम्मेदारी असैन्य हवाई अड्डों, परमाणु संयंत्रों और एरोस्पेस प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सरकारी और निजी क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना है। अर्द्धसैनिक बल ने मार्च, 2021 में विज्ञापन जारी कर उपनिरीक्षक (एसआई), सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल रैंक के सेना के पूर्व कर्मियों के लिए 2,000 रिक्तियां निकाली थीं। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गयी थी।

read more: Shivraj Government ने नए नियम की घोषणा की | केवल 3 क्राइटेरिया पूरी करनी होगी

इसके लिए वेतन एसआई के लिए 40,000 रुपये प्रतिमाह और कांस्टेबल के लिए 25,000 रुपये प्रतिमाह तय किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ ने करीब 1,700 पूर्व सैनिकों की भर्ती भी की और उनकी विभिन्न जगहों पर तैनाती भी की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह प्रयोग सफल नहीं रहा। बल ने हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इसे समाप्त करने का अनुरोध किया है।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com