दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की महिला हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या की
दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की महिला हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या की
नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला हेड कांस्टेबल ने शौचालय में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल की पहचान किरण के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



