CISF Women Constable Suspended: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कांस्टेबल निलंबित, वीडियो आया सामने..
CISF Women Constable Suspended: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कांस्टेबल निलंबित, वीडियो आया सामने..
SSF Jawan Died In Ram Mandir
CISF Women Constable Suspended: चंडीगढ़। CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में CISF ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR के लिए शिकायत दी है।
बता दें कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। वह किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से नाराज थी। फिलहाल इस पूरे मामले में महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं।
CISF Women Constable Suspended: तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई और उन्होंने महिला जवान ने उन्होंने थप्पड़ मार दिया। कंगना को हिट करने के बाद कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो कह रही है कि कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।
CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में CISF ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR के लिए शिकायत दी है। pic.twitter.com/feeE6i7p2G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
कंगना को कुलविंदर कौर ने क्यों मारा थप्पड़, ख़ुद कुलविंदर कौर से सुनिए-
वीडियो में कुलविंदर कौर कह रही हैं कि
‘जब कंगना ने ये बयान दिया था कि ₹100 में महिलाएं धरने पर जाती हैं तो उसी वक्त धरने पर मेरी मां बैठी थी’#KanganaRanaut pic.twitter.com/87C4LvIu1n
— Manav Yadav (@ManavLive) June 6, 2024

Facebook



