अमित शाह के दौरे के बीच घाटी में नागरिक की गोली मारकर हत्या, इस माह अब तक 12 आम लोगों की ले चुके हैं जान

Civilian shot dead in Valley amid Amit Shah's visit

अमित शाह के दौरे के बीच घाटी में नागरिक की गोली मारकर हत्या, इस माह अब तक 12 आम लोगों की ले चुके हैं जान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 24, 2021 12:55 pm IST

जम्मू, कश्मीर। शोपियां में गोली मारकर एक नागरिक की हत्या कर दी गई। घटना शोपियां के जैनापोरा इलाके के बाबापोरा की है। शख्स पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की और भाग गए।

पढ़ें- क्लिनिक में 16 साल की मूक-बधिर लड़की से रेप, मोबाइल पर मैसेज भेज परिजनों को दी सूचना, आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार 

मृतक की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह हमला हुआ है।

 ⁠

पढ़ें- देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटी, 15906 नए केस.. 561 ने तोड़ा दम

इस महीने घाटी में किसी नागरिक की यह 12वीं हत्या है। इससे पहले भी दो अध्यापकों, एक मेडिकल कारोबारी, 5 प्रवासी मजदूरों समेत 11 नागरिकों की आतंकी हत्याएं कर चुके हैं।

पढ़ें- चंदन संजय त्रिपाठी को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिराग का अतिरिक्त प्रभार, IAS अमित कुमार मुंगेली नियुक्त

शनिवार को ही होम मिनिस्टर अमित शाह ने सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी।

पढ़ें- PF खाते में आ गया ब्याज का पैसा! एडवांस निकालना है तो 1 घंटे में होगा ट्रांसफर.. देखिए पूरा प्रोसेस

एजेंसियों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह आतंकी हमला है या नहीं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। कल ही उन्होंने आतंकी हमले में शहीद जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी परवेज डार के परिजनों से मुलाकात की थी।

 


लेखक के बारे में