महाभियोग प्रस्ताव पर नायडू के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस | CJI Impeachment Motion :

महाभियोग प्रस्ताव पर नायडू के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

महाभियोग प्रस्ताव पर नायडू के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 7, 2018/9:46 am IST

नई दिल्ली। राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भले ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्षी दलों के लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया हो, लेकिन यह मामला अभी शांत नहीं हुआ है। कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उनकी ओर से कपिल सिब्बल और अन्य वकीलों ने इस मामले को जस्टिस चेलमेश्वर की अदालत में उठाया। सोमवार को राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और अमी याग्निक ने कोर्ट में यह याचिका दाखिल की

मामले में जस्टिस चेलमेश्वर ने प्रशांत भूषण और कपिल सिब्बल से कहा है कि अगर सुनवाई के लिए याचिका का नंबर नहीं आता है तो वे चीफ जस्टिस के पास जा सकते हैं। हालांकि इन वकीलों का कहना है कि जब मामला स्वयं चीफ जस्टिस से जुड़ा हो तो उनके पास यह केस नहीं ले जा सकते हैं। जस्टिस चेलमेश्वर ने वकीलों को इस मामले को मंगलवार को लाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के भाजयुमो कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- ‘देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे’

 

बता दें कि कांग्रेस समेत 7 अन्य राजनीतिक दलों ने मिलकर राज्यसभा में चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया था।

वेब डेस्क, IBC24