केरल में सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलने का दावा ‘असंभव सा’, संयुक्त दल करेंगा जांच :केंद्र

केरल में सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलने का दावा ‘असंभव सा’, संयुक्त दल करेंगा जांच :केंद्र

केरल में सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलने का दावा ‘असंभव सा’, संयुक्त दल करेंगा जांच :केंद्र
Modified Date: May 23, 2023 / 08:25 pm IST
Published Date: May 23, 2023 8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) केंद्र ने कहा है कि शिक्षा मंत्रालय और केरल सरकार के अधिकारियों का एक संयुक्त दल 2022-23 में प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत लगभग शत प्रतिशत छात्रों को मध्याह्न भोजन मिलने के ‘असंभव’ दावों को लेकर जांच करेगा।

प्रधानमंत्री पोषण योजना के कार्यक्रम स्वीकृति बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। इस योजना को पहले मध्याह्न भोजन योजना कहा जाता था।

केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में भी पश्चिम बंगाल में केंद्र प्रायोजित पीएम पोषण योजना के क्रियान्वयन पर संयुक्त समीक्षा मिशन गठित किया था। इस संबंध में कथित अनियमितताओं की अनेक शिकायतें आई थीं।

 ⁠

केरल में सभी 14 जिलों की ओर से दावा किया गया कि बाल वाटिका (कक्षा-1 से नीचे प्राथमिक स्कूल) में शत प्रतिशत छात्रों को मध्याह्न भोजन मिल रहा है।

बैठक के विवरण के अनुसार, ‘‘ऐसा पूरी तरह असंभव लगता है। बोर्ड ने एक टीम बनाने का फैसला किया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि होंगे। ये स्कूल, ब्लॉक और जिलों समेत अनेक स्तरों से आंकड़ों का सत्यापन करने के लिए जमीनी स्थिति का पता लगाने के लिए कुछ जिलों का दौरा करेंगे।’’

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में