मणिपुर के चुराचांदपुर में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प

मणिपुर के चुराचांदपुर में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प

मणिपुर के चुराचांदपुर में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प
Modified Date: September 11, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: September 11, 2025 11:49 pm IST

चुराचांदपुर/इम्फाल, 11 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मणिपुर यात्रा से पहले बृहस्पतिवार शाम राज्य के कुकी बहुल चुराचांदपुर जिले में दो स्थानों पर उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पियर्सनमुन गांव और फिलियन बाजार में उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री के दौरे के सिलसिले में सड़कों पर लगाये गये बैनर और ‘कटआउट’ फाड़ दिए तथा बैरिकेड् हटा दिये।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने भागने से पहले सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके।

 ⁠

एक जिला अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चुराचांदपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अर्धसैनिक बल ‘फ्लैग मार्च’ और गश्त कर रहे हैं।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में