कोचिंग सेंटर में करंट लगने से 11 कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत

कोचिंग सेंटर में करंट लगने से 11 कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत

कोचिंग सेंटर में करंट लगने से 11 कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 2, 2022 5:32 pm IST

केंद्रपाड़ा, दो नवंबर (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक आवासीय कोचिंग सेंटर में उच्च क्षमता वाले एक तार के संपर्क में आने से 11 वीं कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मंगलवार रात को मार्शघई बाजार में अनजाने में 16 वर्षीय देबीप्रसाद दास 11 केवी लाइन की तार के संपर्क में आ गया जो कोचिंग सेंटर की बॉलकोनी से खतरनाक ढंग से लटका था। उसके अनुसार देबीप्रसाद दास की मौत हो गयी ।

पुलिस के मुताबिक यह किशेार महाकालपाड़ा प्रखंड के गोपीनाथ का निवासी था। उसके अनुसार उसके माता-पिता ने कोचिंग सेंटर चलाने वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

 ⁠

मार्शघई थाने के निरीक्षक ज्योति रंजन समांतारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में