सीकर में नौवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी की

सीकर में नौवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी की

सीकर में नौवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी की
Modified Date: December 24, 2025 / 03:33 pm IST
Published Date: December 24, 2025 3:33 pm IST

जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) सीकर में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, उद्योग नगर थाना इलाके में बुधवार को नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया। मृतक के पास से कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि गिर्राज (14) सीकर में पढ़ाई के लिए आया था और अपनी मां और बड़ी बहन के साथ राधा किशनपुरा एरिया में किराए के मकान में रहता है। वह सीकर में प्राइवेट इंस्टीट्यूट में नौवीं क्लास में था।

 ⁠

बुडानिया के अनुसार, गिर्राज की मां बेटी को कोचिंग छोड़ने गई थी और जब वापस घर आई तो अंदर से कमरा बंद था। उसने काफी देर तक आवाज लगाई और अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो गिर्राज फंदे से लटका हुआ मिला।

भाषा अवि पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में