निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या की: राजस्थान पुलिस

निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या की: राजस्थान पुलिस

निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या की: राजस्थान पुलिस
Modified Date: December 23, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: December 23, 2025 12:06 am IST

जयपुर, 22 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने सोमवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इंदौकली का रहने वाला रवींद्र एक निजी विद्यालय में पढ़ता था और उसी के छात्रावास में रहता था। उसने सोमवार को कथित तौर पर फांसी लगा ली।

मुंडवा के वृत्ताधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रवींद्र के शव के पास से एक कथित ‘सुसाइड नोट’ मिला है।

 ⁠

छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल वाले उन्होंने बिना सूचना दिए बच्चे का शव अस्पताल ले गए। उनका आरोप है कि रवीन्द्र के शव के पास मिले ‘सुसाइड नोट’ की लिखावट अलग है।

गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप आर्थिक सहायता देने की मांग की।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में