किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना: 75 लोग जीएमसी जम्मू में भर्ती, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना: 75 लोग जीएमसी जम्मू में भर्ती, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना: 75 लोग जीएमसी जम्मू में भर्ती, एक की मौत, चार की हालत गंभीर
Modified Date: August 18, 2025 / 01:10 am IST
Published Date: August 18, 2025 1:10 am IST

जम्मू, 17 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बड़े पैमाने पर बादल फटने के बाद यहां ‘गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज’ (जीएमसी) अस्पताल में कुल 75 मरीजों को भर्ती कराया गया और उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है।

अस्पताल द्वारा रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इसके अलावा, बादल फटने से प्रभावित चिसोटी गांव से 11 शव और शरीर का एक अंग भी अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया तथा बाद में चिकित्सा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले गांव चिसोटी में 14 अगस्त को बादल फटने से 61 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से अधिकतर श्रद्धालु थे। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए और 50 अन्य लापता हो गए।

 ⁠

आंकड़ों के अनुसार, जीएमसी ने 75 में से 24 मरीजों का ऑपरेशन किया और उनमें से एक (सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र के 35 वर्षीय अशोक कुमार) की 16 अगस्त को मृत्यु हो गई।

अस्पताल ने बताया कि यहां अब भी भर्ती 47 मरीजों में से चार की हालत गंभीर है। 20 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, तीन फरार हो गए और चार अन्य चिकित्सकीय सलाह के विरुद्ध अस्पताल छोड़कर चले गए।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में