दिल्ली में छाए रहे बादल, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई

दिल्ली में छाए रहे बादल, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई

दिल्ली में छाए रहे बादल, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई
Modified Date: September 2, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: September 2, 2025 4:57 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आसमान पर बादल छाए रहे, साथ ही दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, मध्य और उत्तरी भागों में हल्की बारिश भी हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने अद्यतन पूर्वानुमान में कहा कि आने वाले घंटों में दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, हालांकि अब तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली में सोमवार को रुक-रुककर बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां के प्रमुख मौसम केंद्र ने 37.8 मिमी वर्षा दर्ज की, जबकि लोधी रोड पर 35.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 ⁠

अन्य केंद्रों पर इससे अधिक वर्षा दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, आयानगर में 95 मिमी और पालम में 57.4 मिमी बारिश हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि अधिकतम तापमान के 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 50 रहा।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

सुमित सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में