राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना

राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना

राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना
Modified Date: May 30, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: May 30, 2025 12:56 pm IST

जैसलमेर, 30 मई (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने तथा कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज शुक्रवार को भी बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने तथा बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।

उनहोंने बताया कि 31 मई से एक जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने ने तथा पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है।

 ⁠

प्रवक्ता के अनुसार, दो जून से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व 2-4 जून के दौरान दोपहर बाद तेज बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है।

उनके अनुसार, आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।

बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सर्वाधिक वर्षा पोकरण (जैसलमेर) में 33 मिलीमीटर हुई। बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर के बीच सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में