CM Arvind Kejriwal Gets Bail : सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, 50 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर | CM Arvind Kejriwal gets interim bail, will come out of jail after 50 days

CM Arvind Kejriwal Gets Bail : सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, 50 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर

CM Arvind Kejriwal gets Bail : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अग्रिम जमानत दे

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2024 / 02:34 PM IST, Published Date : May 10, 2024/2:13 pm IST

नई दिल्ली : CM Arvind Kejriwal gets Bail : आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई के फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है।

यह भी पढ़ें :  Gwalior Nagar Nigam Notice: एक्शन मोड में नगर निगम, 2100 से ज्यादा संस्थानों को नोटिस जारी, नियम का पालन नहीं करने पर होगी ये कार्रवाई 

21 मार्च को किया गया था गिरफ्तार

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा था कि, वह केजरीवाल को अंतरिम राहत पर शुक्रवार को आदेश पारित कर सकते हैं। केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें :  Datia Murder News: मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, चक्की संचालक ने डंडे से पीट-पीटकर की युवक की हत्या, देखें लाइव वीडियो 

ईडी ने दायर किया था हलफनामा

हाल ही में ईडी ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। इसमें केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक। वहीं, ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि केजरीवाल के खिलाफ ED की मनी-लॉन्ड्रिंग जांच 2022 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज एक मामले से शुरू हुई है। यह आरोप लगाया गया है कि कुछ शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति में खामियां पैदा करने के लिए केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य सहित AAP नेताओं द्वारा एक आपराधिक साजिश रची गई थी।

Read More : Datia Murder News: मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, चक्की संचालक ने डंडे से पीट-पीटकर की युवक की हत्या, देखें लाइव वीडियो 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp