CM Ashok Gehlot told himself the biggest Hindu

चुनाव से पहले CM अशोक गहलोत ने खुद को बताया सबसे बड़ा हिंदू और गौ सेवक, BJP पर निशाना साधते हुए कह डाली ये बड़ी बात

Before the election, CM Ashok Gehlot told himself the biggest Hindu and Gau Sevak, targeting the BJP said this big thing

Edited By :   Modified Date:  June 21, 2023 / 06:19 PM IST, Published Date : June 21, 2023/6:19 pm IST

CM Ashok Gehlot told himself the biggest Hindu : जयपुर। मध्यप्रदेश, छग और राजस्थान में एक साथ इसी साल विस चुनाव होने वाले है। जिसकों लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहंी दूसरी ओर तीनों राज्यों में हिन्दुत्व का कार्ड रखकर राजनीति की जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस में कौन बड़ा हिंदू की राजनीति देखने को मिल रही है। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खुद को सबसे बड़ा हिंदू और गौ सेवक बताया है। गहलोत ने कहा, ‘हमारी आस्था हिंदू धर्म में उनसे ज्यादा है। कुछ लोग राम मंदिर की राजनीति के लिए हिंदू बने। ऐसे लोगों का हिंदू धर्म से कोई वास्ता नहीं है।’

read more : BJP सहप्रभारी नितिन नबीन ने बीजेपी के CM फेस को लेकर कही ये बात, बोले- 2018 में कांग्रेस के पास भी नहीं था 

CM Ashok Gehlot told himself the biggest Hindu : गहलोत ने बताया कि कैसे उन्होंने लंपी वायरस से गायों की मौत के मामलों में किसानों को 40 हजार रुपए मुआवजा दिया। उन्होंने कहा कि वह गायों के लिए काम करते हैं, लेकिन उनके नाम पर वोट नहीं मांगते हैं।

 

CM Ashok Gehlot told himself the biggest Hindu : गहलोत ने कहा, ‘गायों का बीमा भी करवा दिया है, इलाज भी मुफ्त है। मनुष्यों के लिए दवा फ्री की तो पशुओं के लिए भी कर दिया। सब काम तो हम लोग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम गाय माता के नाम पर वोट की बात नहीं करते। ये लोग उसके नाम पर वोट की बात करेंगे, धर्म के नाम पर वोट की बात करेंगे। तो क्या हम लोग हिंदू नहीं हैं क्या, हमारी आस्था उनसे ज्यादा है हिंदू धर्म के अंदर।’

read more : बवाल है धनुष की नई फिल्म का टीजर, फैंस बोले – ये तो रांझणा 2.0 है… 

गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनमें कई ऐसे हैं जिनका वास्ता हिंदू धर्म से नहीं है, केवल राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने के लिए हिंदू बने। उनके ही लोग हिंदू धर्म को नहीं मानते। फिर भी वो लोग बन गए क्योंकि वोटों की राजनीति करनी थी। अब धीरे-धीरे पोल खुल रही है। राजस्थान में हम उनका अजेंडा नहीं बनने देंगे हिंदुत्व को लेकर। राजस्थान में सभी धर्म जाति मिलकर राजनीति करेंगे। लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। वोटों के अधिकारों को सुरक्षित रखेंगे। महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और आंबेडकर साहब ने बहुत बड़ा अधिकार पब्लिक को दिया। तब जाकर हम लोग बैठे हैं लोकतंत्र में। लोकतंत्र उतस्व की तरह है। हर गरीब के आगे भी हाथ जोड़ना पड़ता है, आशीर्वाद मांगना पड़ता है।’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें