Delhi Latest News: कैबिनेट मंत्रियों के साथ सड़क पर उतरी मुख्यमंत्री, खराब सड़कों का कर रहे निरीक्षण

Delhi Latest News: दिल्ली की नया सीएम बनते ही आतिशी एक्शन मोड पर नजर आ रही है। आज से सीएम आतिशी ने अभियान शुरू कर दी है

Delhi Latest News: कैबिनेट मंत्रियों के साथ सड़क पर उतरी मुख्यमंत्री, खराब सड़कों का कर रहे निरीक्षण

Delhi Latest News

Modified Date: September 30, 2024 / 10:16 am IST
Published Date: September 30, 2024 10:14 am IST

नई दिल्ली: Delhi Latest News दिल्ली की नया सीएम बनते ही आतिशी एक्शन मोड पर नजर आ रही है। आज से सीएम आतिशी ने अभियान शुरू कर दी है और अपने मंत्रियों के साथ सड़क पर उतर गई है। इसी क्रम में आज सुबह आतिशी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी के खराब सड़कों पर जायजा लेने पहुंची और दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों का निरीक्षण किया। इन सड़कों को जल्द गड्ढामुक्त किया जाएगा। इसके लिए सड़कों की हालत सुधारने का लक्ष्य दिया है और दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी।

Read more: Aaj Ka Rashifal : आज ये राशियां होंगी मालामाल.. बरसेगी बाबा महाकाल की कृपा, चांद की तरह चमक उठेगी किस्मत 

Delhi Latest News आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद सभी मंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी के बाद सीएम आतिशी की ओर से भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल जी ने विधानसभा में एक चिट्ठी दी और कहा कि युद्ध स्तर पर सड़कों को ठीक किया जाएगा।

 ⁠

Read More: कलयुगी बेटों की हैवानियत! पहले मां को पेड़ से बांधा, फिर कर दिया ऐसा कांड, जानकर खौल उठेगा खून 

जिसके बाद आज अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीएम आतिशी खराब सड़कों का निरीक्षण किया। आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के सारे मंत्री दिल्ली के सड़कों का निरीक्षण करने के लिए उतरे हुए हैं। मैं खुद जहां आई हूं ये कालका जी के NSIC मेट्रो स्टेशन के सामने की सड़क है, BSES ने यहां इलैक्ट्रिक लाइन डाली थी, जिसकी वजह से सड़कों पर गड्ढे हैं। लोगों को चलने में परेशानी होती है और ट्रैफिक जाम लगता है।

Read More: CG News : मकसद था चोरी करना.. लेकिन बन गया हत्यारा! आधी रात कारोबारी के घर में घुसा कामवाली का बेटा, खुल गई नींद तो उतारा मौत के घाट 

ये फैसला कल की ऑल मिनिस्टर्स मीटिंग में हुआ था। आने वाले 3-4 हफ्ते में सभी सड़कों को बनाया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी हम दिल्ली वालों को दिपावली तक गड्ढा मुक्त सड़कें दे सके। मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि विरोधी दलों ने दिल्ली सरकार के कामों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन अब सभी रुके कामों को कराया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।