जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प पर CM बघेल ने सरकार को लताड़ा, पूछा “ये कैसा अमृतकाल है?”
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेताओ ने सीधे तौर पर इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं।
Cm Bhupesh Baghel
CM Baghel on Jantar-Mantar Incident: आईएएफ अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह को पद से हटाने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रेसलर्स और दिल्ली पुलिस के बीच आज देर रात जंतर-मंतर पर जमकर घमासान हुआ। दिल्ली पुलिस पर आरोप हैं की कई पुलिसकर्मियों ने उनके साथ हुज्जतबाजी कई और उन्हें हटाने का प्रयास किया। विनेश फोगाट ने आरोप लगाया हैं की इस दौरान कई पुलिसकर्मी नशे की हालत पहुँच थे। हालांकि पुलिस ने इस तरह की घटना से इंकार करते हुए कहा हैं की उन्होंने सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की हैं। सोमनाथ बिना अनुमति के प्रदर्शन स्थल पर बिस्तर लेकर पहुँच गए थे। इस पूरे मामले के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेताओ ने सीधे तौर पर इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं।
कलेक्टर साहब का तूफानी दौरा.. बेहतर सुविधा बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए ये निर्देश
दुर्ग : जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आज होगा मतदान, शालिनी यादव के निधन के बाद रिक्त हुई थी सीट
CM Baghel on Jantar-Mantar Incident: वही अब इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं की “घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?”
घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 4, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



