Bhupesh Baghel
नई दिल्ली : CM Bhupesh Baghel : दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है। चुनावी रण के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर तंज कस रही है। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रमुख गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की थी। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
CM Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी की निंदा की है। भूपेश बघेल ने कहा कि गोपाल इटालिया ने जातिवादी टिप्पणी की जिसे गुजरात और देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पीएम मोदी की मां के बारे में टिप्पणी की जो 100 साल की है और उनका राजनीति से कोई लेन देना भी नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। गुजरात विधानसभा चुनाव की लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस होगी।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के बीच टीम में बड़ा बदलाव, 29 साल के युवा गेंदबाज बने नए कप्तान…
CM Bhupesh Baghel : सीएम बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की टीम बी है। वे कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए गुजरात, गोवा और उत्तराखंड जाते हैं। बघेल ने आप को खास आदमी पार्टी भी कहा। बता दें कि बीते दिनों गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे पीएम नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का आदमी कहते दिख रहे हैं। साथ ही वे पीएम मोदी के लिए आपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा गोपाल इटालिया पर जमकर निशाना साध रही है और इसे पीएम मोदी के लिए जातिसूचक गाली बताया जा रहा है।
CM Bhupesh Baghel : इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा तलब किए जाने के बाद हिरासत में लिया था। NCW प्रमुख ने इटालिया को वायरल विवादास्पद वीडियो के लिए तलब किया था, जिसमें वे कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को आप अध्यक्ष की निंदा की और कहा कि केजरीवाल का नए स्तर पर गिरना कोई नई बात नहीं है।
CM Bhupesh Baghel : गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक खींचतान के बीच भाजपा ने गुरुवार को गोपाल इटालिया की टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव टी रवि ने कहा कि नाटक करने की ‘आप’ की पुरानी आदत है। आप गुजरात में सफल नहीं होगी।