मुख्यमंत्री ने जुबिन की हत्या का दावा किया, लेकिन ‘मास्टरमाइंड’ का नाम नहीं बताया: गौरव गोगोई
मुख्यमंत्री ने जुबिन की हत्या का दावा किया, लेकिन 'मास्टरमाइंड' का नाम नहीं बताया: गौरव गोगोई
गुवाहाटी, 25 नवंबर (भाषा) असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विधानसभा में दावा किया कि गायक जुबिन गर्ग की ‘हत्या’ की गई थी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि असली ‘मास्टरमाइंड’ कौन था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्ग की मौत ‘स्पष्ट तौर पर हत्या’ है, जिसमें एक व्यक्ति ने यह कृत्य किया और अन्य ने उसकी मदद की तथा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बिश्वनाथ चरियाली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद गोगोई ने कहा, ‘जुबिन गर्ग के हत्यारे के नाम का आज विधानसभा में उल्लेख किया गया, लेकिन उन्हें निर्देश कौन दे रहा था?’
उन्होंने कहा, ‘असली मास्टरमाइंड के नाम का अभी भी जनता के सामने खुलासा नहीं किया गया है।’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि असम के गांवों के लोगों का मुख्यमंत्री से ‘विश्वास उठ गया है’ और वे जानते हैं कि वह जुबिन गर्ग के लिए ‘न्याय सुनिश्चित नहीं करेंगे’।
गोगोई ने कहा, ‘मुख्यमंत्री भी जानते हैं कि लोग उन पर भरोसा नहीं करते और इसलिए वह जनता में भ्रम पैदा करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं।’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने दावा किया कि वह (शर्मा) केवल राज्य को ‘बांटने’ से संतुष्ट नहीं हैं बल्कि अब उन लोगों को भी ‘बांटने का प्रयास’ कर रहे हैं जो गायक की मौत के बाद एक साथ आए थे, लेकिन ‘असम के लोग ऐसा नहीं होने देंगे’।
शर्मा द्वारा उनके (गोगोई) कथित ‘पाकिस्तान से संबंध’ के आरोप के बारे में आरोपों पर गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी मोर्चों पर ‘पूरी तरह विफल’ हो गए हैं और ‘हंसी का पात्र’ बन गए हैं।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



