मुख्यमंत्री धामी ने 133 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री धामी ने 133 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
देहरादून, आठ जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पौड़ी में 133 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनहित योजनाओं को लागू करने में ‘देरी न करने’ के सिद्धांत का पालन करें।
धामी ने कहा, ‘‘सार्वजनिक हित में विकास योजनाओं की नींव रखना केवल औपचारिक मामला नहीं होना चाहिए, बल्कि इसका ठोस परिणाम मिलना चाहिए।’’
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने 80 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 53 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रतियोगी परीक्षाओं और सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पौड़ी में छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा।
धामी ने जिले के सभी सरकारी भवनों की छतों पर सौर पैनल और वर्षा जल संचयन सुविधाएं स्थापित करने के भी निर्देश जारी किए।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश

Facebook



