CM On Assistant Teacher Recruitment : सहायक शिक्षकों की भर्ती को लेकर सीएम ने दिया बड़ा निर्देश , कहा – पांच सितंबर तक सुनिश्चित करें भर्ती
CM On Assistant Teacher Recruitment : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 5 सितंबर तक राज्य में 26 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने का
Teacher Transfer Posting Ban
रांची : CM On Assistant Teacher Recruitment : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को अधिकारियों को 5 सितंबर तक राज्य में 26 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सोमवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध है।
सभी प्रक्रियाएं जल्द हो पूरी
CM On Assistant Teacher Recruitment : मुख्यमंत्री ने कहा, ”शिक्षकों की भर्ती की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।” मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनजातीय भाषाओं के 3 हजार 538 पदों और क्षेत्रीय भाषाओं के 8 हजार 418 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



