CM Hemant Soren met PM Modi: पीएम मोदी से मिले सीएम हेमंत सोरेन, अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करेंगे मुलाक़ात
CM Hemant Soren met PM Modi : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार यानी आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
CM Hemant Soren met PM Modi
नई दिल्ली : CM Hemant Soren met PM Modi : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार यानी आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएमओ के सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों नेताओं की तस्वीर जारी की है। सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान झारखंड से संबंधित कुछ विषयों पर सामान्य चर्चा हुई है। 4 जुलाई को सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी। सोरेन आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने वाले हैं।
सोनिया गांधी और सुनीता केजरीवाल से भी की थी मुलाकाट
CM Hemant Soren met PM Modi : इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के दौरान उनकी पत्नी और झामुमो की विधायक कल्पना सोरेन भी साथ रहीं। हेमंत सोरेन शनिवार से ही झारखंड से बाहर हैं। उन्होंने रविवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर और विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना की थी। बता दें कि सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। करीब पांच महीने तक जेल में रहने के बाद 28 जून को उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद सातवें दिन 4 जुलाई को उन्होंने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली।
माननीय प्रधानमंत्री श्री .@narendramodi जी से शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। pic.twitter.com/jByrjWHsUw
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 15, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



