CM Hemant Soren video viral: सीएम हेमंत सोरेन का वीडियो वायरल, छात्राओं के बीच सभा में झेलनी पड़ी शर्मिंदगी..

CM Hemant Soren video viral: इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन छात्र—छात्राओं से भरी एक सभा को संबोधित कर रहें हैं।

CM Hemant Soren video viral: सीएम हेमंत सोरेन का वीडियो वायरल, छात्राओं के बीच सभा में झेलनी पड़ी शर्मिंदगी..
Modified Date: December 9, 2023 / 05:35 pm IST
Published Date: December 9, 2023 5:35 pm IST

CM Hemant Soren video viral: देवघर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष समेत तमाम लोग मजे ले रहे हैं और इसे भरी सभा में सीएम सोरेन की बेइज्जती कहकर वायरल रहे हैं। इस सभा में सीएम छात्राओं से साइकिल के पैसा के बारे में पूंछते हैं, साबित्री बाईफूले योजना के तहत जारी राशि के बारे में पूछते हैं ​और छात्राएं पैसा नहीं मिलने की बात कहती है जिस पर सीएम सोरेन बगले झांकने को मजबूर हो जाते हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन छात्र—छात्राओं से भरी एक सभा को संबोधित कर रहें हैं। इसी दौरान वे कहते हैं कि ”हमारी बच्चियां यहां पर हैं आप लोग बताइए कि आपके साइकिल का पैसा आपको मिला की नहीं..तभी छात्राएं नहीं कहकर और हाथ हिलाकर मना करती हैं…इस वीडियो को झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है।

दरअस, शनिवार की दोपहर एक बजे खिजुरिया स्थित चांदडीह मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंने सीएम सोरेन पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 200 करोड़ रुपये की पुल व सड़क आदि योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी किया। इसमें 500 छात्रों के खाते में साइकिल की राशि कुल 14 करोड़ रुपये हस्तांरित करने का कार्यक्रम था।

साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री भाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित जेएसएलपीएस की सखी मंडल की महिलाओं व लाभुकों के बीच योजना का लाभ देने का कार्यक्रम था।

read more: FIR Against Teachers in Gwalior: आठ संविदा शिक्षकों पर 420 का मामला दर्ज, नौकरी पाने के लिए किया था ऐसा काम

read more:  कार्तिक और गोपी करेंगे कोलकाता 25के में भारतीय चुनौती की अगुआई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com