सिसोदिया के बाद अब इस प्रदेश के सीएम की बेटी की होगी गिरफ्तारी? बीजेपी नेता ने दिया ऐसा बयान
CM KCR's daughter Kavita will be arrested after Sisodia? : सीएम केसीआर की बेटी के कविता को भी गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
CM KCR's daughter Kavita will be arrested after Sisodia?
CM KCR’s daughter Kavita will be arrested after Sisodia? : नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अब खत्म की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद अब एक और गिरफ्तारी होने की आशंका जताई जा रही है। और वह गिरफ्तारी तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी कविता की होगी।
CM KCR’s daughter Kavita will be arrested after Sisodia? : सोमवार को के तेलंगाना बीजेपी नेता विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी कवित को भी जांच एजेंसी जल्द ही गिरफ्तार करेगी। विवेक वेंकटस्वामी ने आगे कहा कि शराब घोटाले में कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। कविता को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उनका आरोप है कि कविता ने पंजाब और गुजरात चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को 150 करोड़ रुपये दिए थे।
CM KCR’s daughter Kavita will be arrested after Sisodia? : बता दें इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपपत्र दायर किया था। जिसमें केसीआर की बेटी कविता का नाम लिया था। चार्जशीट के मुताबिक उन पर एक शराब कंपनी में 65 फीसदी हिस्सेदारी रखने का आरोप लगाया गया था।
BRS MLC Kavitha will be arrested soon in Delhi excise policy case, claims Telangana BJP leader Vivek
Read @ANI Story | https://t.co/tCC1usm9VW
#kavitha #Delhiexcisepolicycase #Telangana pic.twitter.com/q10K2hRthn— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023

Facebook



