गुरुग्राम में मुख्यमंत्री खट्टर ने साहसिक पर्यटन केंद्र का शिलान्यास किया

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री खट्टर ने साहसिक पर्यटन केंद्र का शिलान्यास किया

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री खट्टर ने साहसिक पर्यटन केंद्र का शिलान्यास किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: March 12, 2022 9:56 pm IST

गुरुग्राम, 12 मार्च (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुग्राम में शनिवार को दमदमा गांव स्थित साहसिक पर्यटन केंद्र का शिलान्यास किया और दो दिवसीय हवाई खेल समारोह का शुभारंभ किया।

सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पर्यटन केंद्र 19 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने एयरो क्लब ऑफ इंडिया के साथ समन्वय किया है।

खट्टर ने कहा कि रोमांच व्यक्ति में जोखिम का सामना करने का साहस पैदा करता है। इसके अलावा इससे आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन केंद्र को जोड़ने वाले भोंडसी और सोहना की ओर जाने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की योजना राज्य में 1,000 नर्सरी खोलने की है, ताकि बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ये नर्सरी सरकारी और निजी स्कूलों में स्थापित की जाएंगी ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनें।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में