Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के दिए निर्देश
Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम धामी ने बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की।
Uttarakhand Cloudburst Update/Image Credit: @pushkardhami X Handle
- उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर बादल फटने के बाद आई बढ़ ने जमकर तबाही मचाई है।
- प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।
- सीएम धामी ने आज अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
देहरादून: Uttarakhand Cloudburst Update: उतराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर बादल फटने के बाद आई बढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। अचानक आई इस बाढ़ में कई घर और होटल बह गए। इतना ही नहीं इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अब भी लापता है। इस हादसे के बाद तत्काल NDRF, SDRF, पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई थी। आज यानी बुधवार को भी रेस्क्यू कार्य जारी है।
सीएम धामी ने ली अधिकारियों की बैठक
Uttarakhand Cloudburst Update: वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम धामी ने अधिकारीयों को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा हो, तो उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सके। सीएम धामी ने इस बैठक में अधिकारियों को अस्पताल में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं तीन मनोचिकित्सक भी धराली भेजे गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि हादसे में प्रभावित हुए लोगों की मानसिक स्थिति का भी उपचार किया जा सके।
उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की एवं उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है एवं… pic.twitter.com/cuGxmrinFt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
स्वास्थ्य सचिव ने दी बैठक की जानकारी
Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम धामी द्वारा ली गई बैठक के बारे में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पूरी जानकारी दी। डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि, ‘ देहरादून, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्र से लाए गए घायलों को तत्काल उपचार मिल सके।’ स्वास्थ्य सचिव कुमार ने आगे बताया कि, आपदा से प्रभावित लोगों में मानसिक तनाव और अवसाद की स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने विशेष तौर पर तीन मनोचिकित्सकों को धराली क्षेत्र में तैनात किया है। डॉ. कुमार ने आगे बताया कि, डॉक्टरों की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय से काम करेगी और राहत शिविरों में जाकर लोगों से संवाद भी करेगी।
उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर व आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
धराली उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को… pic.twitter.com/9kWrnt9Uwg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
CMHO और आपदा प्रतिक्रिया की टीमें अलर्ट मोड पर
Uttarakhand Cloudburst Update: इतना ही नहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ कुमार ने आगे बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों मुख्य चिकित्साधिकारी (CMHO) और आपदा प्रतिक्रिया की टीमें अल्रर्ट मोड पर है। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी एक्टिव रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, ‘यह एक संवेदनशील समय है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति इलाज से वंचित न रह जाए। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
सीएम धामी ने किया आपदाग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण
Uttarakhand Cloudburst Update: आपको बता दें कि, अधिकारियों के साथ बैठक करने के पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण वीडियो सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीएम धामी अपने हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त इलाके का सर्वेक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, बादल फटने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई थी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी।
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया।#Uttarkashi pic.twitter.com/IFnrxRkegD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025

Facebook



