Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम धामी ने बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की।

Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

Uttarakhand Cloudburst Update/Image Credit: @pushkardhami X Handle

Modified Date: August 6, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: August 6, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर बादल फटने के बाद आई बढ़ ने जमकर तबाही मचाई है।
  • प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।
  • सीएम धामी ने आज अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

देहरादून: Uttarakhand Cloudburst Update: उतराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर बादल फटने के बाद आई बढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। अचानक आई इस बाढ़ में कई घर और होटल बह गए। इतना ही नहीं इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अब भी लापता है। इस हादसे के बाद तत्काल NDRF, SDRF, पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई थी। आज यानी बुधवार को भी रेस्क्यू कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: Teachers Salary Increased: टीचर्स की सैलरी डबल, रसोइयों और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी इजाफा, रक्षाबंधन से पहले मिली सौगात

सीएम धामी ने ली अधिकारियों की बैठक

Uttarakhand Cloudburst Update: वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम धामी ने अधिकारीयों को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा हो, तो उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सके। सीएम धामी ने इस बैठक में अधिकारियों को अस्पताल में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं तीन मनोचिकित्सक भी धराली भेजे गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि हादसे में प्रभावित हुए लोगों की मानसिक स्थिति का भी उपचार किया जा सके।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला.. फूल-माला पहनने के दौरान शख्स ने लगाया थप्पड़, देखें वीडियो

स्वास्थ्य सचिव ने दी बैठक की जानकारी

Uttarakhand Cloudburst Update: सीएम धामी द्वारा ली गई बैठक के बारे में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पूरी जानकारी दी। डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि, ‘ देहरादून, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्र से लाए गए घायलों को तत्काल उपचार मिल सके।’ स्वास्थ्य सचिव कुमार ने आगे बताया कि, आपदा से प्रभावित लोगों में मानसिक तनाव और अवसाद की स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने विशेष तौर पर तीन मनोचिकित्सकों को धराली क्षेत्र में तैनात किया है। डॉ. कुमार ने आगे बताया कि, डॉक्टरों की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय से काम करेगी और राहत शिविरों में जाकर लोगों से संवाद भी करेगी।

यह भी पढ़ें: Indore News: कांग्रेस पार्षद कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित, 18 संगीन मामलों में है आरोपी, 30 दिनों के भीतर पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क

CMHO और आपदा प्रतिक्रिया की टीमें अलर्ट मोड पर

Uttarakhand Cloudburst Update: इतना ही नहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ कुमार ने आगे बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों मुख्य चिकित्साधिकारी (CMHO) और आपदा प्रतिक्रिया की टीमें अल्रर्ट मोड पर है। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी एक्टिव रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, ‘यह एक संवेदनशील समय है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति इलाज से वंचित न रह जाए। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: CDSL Share Price: मल्टीबैगर की धमाकेदार वापसी, जबरदस्त रिटर्न और अब आने वाला है असली तूफान 

सीएम धामी ने किया आपदाग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण

Uttarakhand Cloudburst Update: आपको बता दें कि, अधिकारियों के साथ बैठक करने के पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण वीडियो सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीएम धामी अपने हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त इलाके का सर्वेक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, बादल फटने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई थी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.