CM Received Murder Threat
जयपुर : CM Received Murder Threat : राजस्थान से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक बदमाश ने दी है, जो दौसा जिला जेल में बंद है। वह दार्जिलिंग का रहने वाला है। उसने पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर में फोन किया और कहा कि वह मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा। आज दोपहर में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।
CM Received Murder Threat : जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने कहा कल देर रात 2:00 बजे एक फोन कंट्रोल रूम को किया गया। उसमें कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब जिंदा नहीं बचेंगे, मैं उन्हें जान से मार दूंगा। इतना कहने के बाद धमकी देने वाले ने फोन रख दिया। पुलिस ने नंबर के आधार पर सर्च शुरू किया तो यह फोन दौसा जिला जेल में बरामद हुआ। उसके बाद वहां पर सर्च की गई है। वहां से आज दोपहर तक 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
CM Received Murder Threat : जिस व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया था, वह पोक्सो के केस का आरोपी है। उसने पुलिस को कहा कि वह हाइपरटेंशन की दवाई खाता है। कल रात भी उसने दवाई खाई थी और दवाई खाने के बाद फोन कर दिया था। पुलिस का मानना है कि वह सही बयान नहीं दे रहा है। इसलिए उसे फिर पूछताछ की जा रही है। उधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू भी किया गया है।
CM Received Murder Threat : जयपुर रेंज के आईजी अनिल टांक ने कहा है कि फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बयान विरोधाभासी नजर आ रहे हैं। उसे लगातार पूछताछ चल रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी के महीने में भी मुख्यमंत्री भजनलाल को जयपुर सेंट्रल जेल से मर्डर की धमकी दी गई थी। उस समय दो जेलर निलंबित कर दिए गए थे। दौसा में भी जेल स्टाफ पर गाज गिरना तय है। वहां से 12 फोन बरामद हुए हैं।