CM विजय रूपाणी का दावा, लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान में मनेगी दीवाली

CM विजय रूपाणी का दावा, लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान में मनेगी दीवाली

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। राजनीतिक दलों के नेता चुनाव में जीत दर्ज करने जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं। वहीं, रविवार को देश में सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने ‘विजय संकल्प’ रैली का आगाज किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बड़ा बयान दिया है। रुपाणी ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीती तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में दीवाली मनाई जाएगी।

Read More: ‘मक्कल निधि मय्यम’ लीडर कमल हासन का बड़ा बयान, कहा- नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

मेहसाणा में बीजेपी की विजय संकल्प’ रैली में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, हालांकि ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन जब 23 मई को परिणाम घोषित होगा और गलती से कांग्रेस जीत भी जाती है तो पाकिस्तान में दीवाली मनाई जाएगी क्योंकि वे (कांग्रेस) उससे जुड़े हुए हैं।

Read More: टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी, कहा- पार्टी ने किया है कार्यकताओं की भावना का अपमान

मोदी की जीत के बाद पाकिस्तान में मनाया जायेगा शोक- रूपाणी देश की जनता 23 मई को नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करेगी जिसके बाद पाकिस्तान में शोक मनाया जाएगा। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की तरफ से बालाकोट हवाई हमले के प्रमाण मांगने के लिए रूपाणी ने उन पर हमला किया