Hathras Stampede: हाथरस हादसे को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- दुर्घटना या साजिश… किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

CM Yogi big statement on Hathras Accident: हाथरस हादसे को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- दुर्घटना या साजिश.. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

Hathras Stampede: हाथरस हादसे को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- दुर्घटना या साजिश… किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

Ashish Patel Cabinet Mantri / 'मुझे मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा तो मैं तैयार हूं' / Image Source: X Handle

Modified Date: July 2, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: July 2, 2024 10:29 pm IST

CM Yogi big statement on Hathras Accident: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दुःखद खबर आई है। यहां एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में लगभग 116 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हाथरस हादसे में PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की बात कही है। इसके अलावा यूपी सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Read more: Alert for HDFC Account Holders: HDFC बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, इस दिन काम नहीं करेगा UPI… 

इसके अलावा सीएम योगी ने आगे ऐलान करते हुए कहा कि अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश।

 ⁠

Read more: Post Office PPF Scheme: पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम से हो जाएंगे मालामाल, मात्र इतने रुपए के निवेश में मिल रहा तगड़ा रिटर्न…

CM Yogi big statement on Hathras Accident: इसके साथ ही सीएम योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी। यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है, पीड़ितों के प्रति संवेदना का है। सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में