Udhayanidhi Stalin News : सीएम के बेटे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जाएंगे राज्य के डिप्टी सीएम, इस दिन होगी ताजपोशी

Udhayanidhi Stalin News : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक ने मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला किया

Udhayanidhi Stalin News : सीएम के बेटे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जाएंगे राज्य के डिप्टी सीएम, इस दिन होगी ताजपोशी

Udhayanidhi Stalin

Modified Date: May 4, 2024 / 01:38 pm IST
Published Date: May 4, 2024 1:38 pm IST

चेन्नई : Udhayanidhi Stalin News : तमिलनाडु की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक ने प्रदेश के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : Ashok Gehlot Visit MP : एमपी में आते ही अशोक गहलोत ने कर दिया बड़ा दावा, कम मतदान प्रतिशत को लेकर कही ये बात

इस दिन उदयनिधि के सर सजेगा ताज

Udhayanidhi Stalin News : द्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि, पार्टी ने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उदयनिधि को राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत करने का फैसला पहले ही ले लिया है। लोकसभा चुनावों में उदयनिधि ने ही द्रमुक के लिए पूरे तमिलनाडु में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखे हमले किए।

 ⁠

द्रमुक राज्य मुख्यालय के अनुसार, सभी डीएमके नेताओं में से उदयनिधि ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में 24 दिनों तक चले चुनाव अभियान में सबसे अधिक 8,465 किलोमीटर की दूरी तय की। उदयनिधि एकमात्र द्रमुक नेता हैं जिन्होंने चुनाव अभियान के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने तथा जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय मुद्दों पर बोलने के लिए राज्य के सभी 39 निर्वाचन क्षेत्रों की यात्रा की।

यह भी पढ़ें : CM Yogi Adityanath Visit Ashok Nagar : ‘महाराज’ के समर्थन में वोट मांगने आए सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ 

सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं उदयनिधि

Udhayanidhi Stalin News : द्रमुक नेता एलके शनमुघम ने बताया कि, “उदयनिधि द्रमुक के लिए इस चुनाव के शुभंकर रहे हैं। उन्होंने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और चुनाव से पहले तमिलनाडु का दौरा किया, जिससे हमारे नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ा। सूत्रों ने कहा कि द्रमुक और उसके सहयोगियों के लिए प्रचार करते समय अपने छोटे और स्पष्ट भाषणों से वो पार्टी कार्यकर्ताओं के चहेते बन गए। डीएमके युवा विंग के अध्यक्ष उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.