इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की देता था धमकी
Coach forced sex with International Kabaddi female player 27 वर्षीय एक कबड्डी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है
Bujurg mahila ke sath sex
Coach had sex with player : नई दिल्ली। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाली 27 वर्षीय एक कबड्डी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है साथ ही अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक महिला खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने में कोच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और सोमवार को जांच में शामिल हुई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने महिला खिलाड़ी का भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा-164 के तहत अदालत के समक्ष बयान दर्ज किया गया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि वर्ष 2012 में वह दिल्ली के मुंडका के नजदीक हिरणकुदना में कबड्डी की तैयारी कर रही थी। वर्ष 2015 में उसके कोच ने बिना सहमति उसके साथ यौन संबंध बनाए।’’
कोच पर लगे आपराधिक धमकी देने का आरोप
Coach had sex with player : उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़िता ने कोच पर आपराधिक धमकी देने का भी आरोप लगाया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2018 में आरोपी ने पुरस्कार राशि में से हिस्सा मांगा और इसके बाद उसने कोच के बैंक खाते में 43.5 लाख रुपये हस्तांतरित किए। कोच की पहचान जोगिंदर के रूप में हुई है।’’

Facebook



