Rahul Dravid Latest News: कोच राहुल द्रविड़ की दरियादिली.. 5 करोड़ से ढाई करोड़ करा ली अपने ईनाम की राशि, ये बताई वजह..

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ को तो पांच करोड़ की इनामी रकम दी जानी थी मगर टीम के अन्य कोचों को ढाई-ढाई करोड़ रुपए ही मिलने वाले थे।

Rahul Dravid Latest News: कोच राहुल द्रविड़ की दरियादिली.. 5 करोड़ से ढाई करोड़ करा ली अपने ईनाम की राशि, ये बताई वजह..

Coach Rahul Dravid did not accept five crore rupees

Modified Date: July 10, 2024 / 03:05 pm IST
Published Date: July 10, 2024 3:05 pm IST

मुंबई: टीम इंडिया के टी 20 विश्व कप जीतने के साथ ही हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का सफर खत्म हो गया है। द्रविड़ की देखरेख में ही टीम इंडिया ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया की जीत में राहुल द्रविड़ के योगदान की क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है। हर कोई टीम को तैयार करने में राहुल की भूमिका की तारीफ कर रहा है।

ED Summons to Elvish Yadav: बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें.. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए लखनऊ तलब

Coach Rahul Dravid did not accept five crore rupees

अब राहुल द्रविड़ ने एक और ऐसा कदम उठाया है जिसके जरिए उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। राहुल द्रविड़ ने विश्व कप की जीत के बाद बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली पांच करोड़ रुपए की इनामी राशि को खुद घटकर ढाई करोड़ रुपए करने का फैसला किया है। राहुल द्रविड़ ने इसका बड़ा कारण भी बताया है और क्रिकेट फैंस राहुल द्रविड़ के इस फैसले की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

 ⁠

ये रही वजह

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ को तो पांच करोड़ की इनामी रकम दी जानी थी मगर टीम के अन्य कोचों को ढाई-ढाई करोड़ रुपए ही मिलने वाले थे। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने जेंटलमैन सोच का परिचय देते हुए बीसीसीआई से अपनी इनामी राशि को भी पांच करोड़ रुपए से घटाकर ढाई करोड़ रुपए करने का आग्रह किया।

Unnao Road Accident Update News: ‘योगी सरकार की लापरवाही से हुआ उन्नाव में सड़क हादसा’.. पूर्व CM अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, मायावती ने जताया दुःख

राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से स्पष्ट तौर पर कहा कि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच से ज्यादा रकम नहीं लेना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि सभी कोचों को समान राशि मिलनी चाहिए। इसलिए मुझे भी पांच करोड़ रुपए की जगह ढाई करोड़ रुपए ही दिए जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown