थम नहीं रही सहारनपुर में जातीय हिंसा, सेना की तैनाती तय
थम नहीं रही सहारनपुर में जातीय हिंसा, सेना की तैनाती तय
यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को हुई जातीय हिंसा के बाद अब भी तनाव की स्थिति है… आज भी एक व्यक्ति को गोली मार दी गई… मंगलवार को भी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए थे… अब तक 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Facebook



