तटरक्षक ने विदेशी मालवाहक जहाज से चालक दल के दो घायल भारतीय सदस्यों को निकाला

तटरक्षक ने विदेशी मालवाहक जहाज से चालक दल के दो घायल भारतीय सदस्यों को निकाला

तटरक्षक ने विदेशी मालवाहक जहाज से चालक दल के दो घायल भारतीय सदस्यों को निकाला
Modified Date: May 18, 2023 / 09:33 pm IST
Published Date: May 18, 2023 9:33 pm IST

कोच्चि (केरल), 18 मई (भाषा) एक मालवाहक जहाज से यहां झुलस गये चालक दल के दो भारतीय सदस्यों को सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, चालक दल के झुलसे सदस्यों की पहचान अम्ब्रोस एंटनी (48) और प्रदीप जायसवाल (32) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, दोनों विदेशी जहाज एमटी शांते पर सवार थे और जहाज के इंजन कक्ष में काम करने के दौरान बुरी तरह झुलस गए थे। जहाज बुधवार की शाम संयुक्त अरब अमीरात से चेन्नई आ रहा था।

 ⁠

समुद्री राहत समन्वय केन्द्र (एमआरसीसी), मुंबई से मिली सूचना के आधार पर तटरक्षक जिला मुख्यालय-4 ने स्थानीय स्तर पर अनुमति प्राप्त कर दोनों को जहाज से बाहर निकाला।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में