महाराष्ट्र के रायगढ़ तट के पास तटरक्षक ने डूबते जहाज के चालक दल को बचाया

महाराष्ट्र के रायगढ़ तट के पास तटरक्षक ने डूबते जहाज के चालक दल को बचाया

महाराष्ट्र के रायगढ़ तट के पास तटरक्षक ने डूबते जहाज के चालक दल को बचाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 17, 2021 1:13 pm IST

अलीबाग, 17 जून (भाषा) तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेवदंडा बंदरगाह के पास खराब मौसम के कारण एक डूबते जहाज के चालक दल के 16 सदस्यों को बचा लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि तटरक्षक के दो हेलीकॉप्टरों ने ‘वायु-समुद्र’ समन्वित अभियान में हिस्सा लिया।

भारत के ध्वज वाले एम वी मंगलम जहाज के सेकेंड ऑफिसर ने सुबह में मुंबई स्थित अधिकारियों को यह सूचना दी थी कि खराब मौसम के कारण रेवदंडा बंदरगाह से तीन किलोमीटर की दूरी पर यह जहाज डूब रहा है।

 ⁠

तटरक्षक के जहाज सुभद्रा कुमारी चौहान ने दिघी से बचाव अभियान के लिए प्रस्थान किया था, जबकि तटरक्षक के दो हेलीकॉप्टरों को भी उसके दमन स्थित एयर स्टेशन से भेजा गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुभद्रा कुमारी चौहान जहाज पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे संकट ग्रस्त जहाज के पास पहुंचा। साथ ही, तटरक्षक के हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंच गये और बचाव अभियान चलाया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चालक दल के सभी 16 सदस्यों को बचा लिया गया और उन्हें रेवदंडा ले जाया गया।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में