एकजुट संगठनात्मक रणनीति लोकसभा चुनाव में जीत की कुंजी: नड्डा

एकजुट संगठनात्मक रणनीति लोकसभा चुनाव में जीत की कुंजी: नड्डा

  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 08:45 PM IST

धर्मशाला, चार फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट संगठनात्मक रणनीति के महत्व को रेखांकित किया।

यहां राज्य स्तरीय एक संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले विभिन्न अभियानों की सावधानीपूर्वक योजना बनाने और इसके कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, नए मतदाताओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ने के अभियानों पर विस्तृत दिशानिर्देश दिए।

उन्होंने रेखांकित किया कि राज्य की सभी चार लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट संगठनात्मक रणनीति महत्वपूर्ण है।

भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि बैठक में ‘गांव चलो’ जनसंपर्क कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।

बैठक में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी के वरिष्ठ नेता सौदान सिंह और अविनाश राय खन्ना शामिल हुए।

भाषा संतोष धीरज

धीरज