राजस्थान में बारिश के बाद फिर कड़ाके की सर्दी, कई इलाके शीतलहर की चपेट में

राजस्थान में बारिश के बाद फिर कड़ाके की सर्दी, कई इलाके शीतलहर की चपेट में

राजस्थान में बारिश के बाद फिर कड़ाके की सर्दी, कई इलाके शीतलहर की चपेट में
Modified Date: January 24, 2026 / 11:30 am IST
Published Date: January 24, 2026 11:30 am IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान में हाल में हुई बारिश के बाद फिर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार सुबह बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में अति शीत दिवस और अति शीतलहर दर्ज की गई। इस दौरान भरतपुर समेत कई जगह हल्की बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे।

इसने बताया कि बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 0.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 0.5 डिग्री, माउंट आबू में 0.6 डिग्री, फतेहपुर में 2.3 डिग्री, पाली में 2.9 डिग्री, सीकर में 3.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 3.5 डिग्री, सिरोही मे चार डिग्री, जैसलमेर में 4.5 डिग्री और झुंझुनू में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20.6 डिग्री और 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। आने वाले एक-दो दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तथा अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में सक्रिय होने की संभावना है। इसका अधिकतम प्रभाव 27 जनवरी को रहने की उम्मीद है और राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी अमित खारी

खारी


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******