Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
उत्तराखंड में साल 2026 की पहली भारी बर्फबारी के बीच टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग से शादी की अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं। बर्फ से ढकी सड़कों पर दूल्हा पैदल बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा, वहीं त्रिजुगीनारायण मंदिर में बर्फबारी के बीच विवाह संपन्न हुआ। इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Uttarakhand Snowfall / Image Source : x
- टिहरी गढ़वाल में भारी बर्फबारी के कारण दूल्हा पैदल बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा।
- बर्फबारी के बावजूद बारातियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते तय किया सफर।
- रुद्रप्रयाग के त्रिजुगीनारायण मंदिर में बर्फबारी के बीच विवाह की रस्में पूरी की गईं।
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को साल 2026 की पहली भारी बर्फबारी ने पूरे राज्य को सफेद चादर से ढक दिया है। इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों और कारोबारियों के साथ-साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बर्फबारी का नज़ारा लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी बारात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबका दिल जीत लिया है। Uttarakhand Snowfall 2026 भीषण बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच दूल्हा और उसके बाराती सड़क पर उतरकर पैदल ही बारात लेकर निकल पड़े। हैरानी की बात यह है कि बर्फबारी के बावजूद बारातियों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे दूल्हे के साथ नाचते-गाते नजर आए।
#WATCH | J&K | Anantnag turns into a pristine wonderland as it gets covered in a thick blanket of snow. Visuals from Martand Sun Temple. pic.twitter.com/qtewBHofUI
— ANI (@ANI) January 24, 2026
Video of the season’s first snowfall from Mukteshwar, Nainital district (Uttarakhand). pic.twitter.com/P6dHa1XRH1
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) January 23, 2026
बर्फबारी के बीच दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला टिहरी गढ़वाल जिले के मोरियाना टॉप क्षेत्र का है। Viral Wedding Video अचानक हुई बर्फबारी से सड़कें बर्फ की मोटी चादर से ढक गई थीं और बारातियों के वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। विवाह स्थल तक पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा और गाड़ियों से आगे बढ़ना मुश्किल हो गया।
विवाह स्थल तक पहुंचने के लिए दूल्हे समेत सभी बारातियों ने मजबूरी में बाकी रास्ता पैदल ही तय किया। दूल्हा मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटी तक पैदल चलकर दुल्हन को लेने पहुंचा। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इतनी ठंड और भारी बर्फबारी के बावजूद बाराती नाचते-गाते बारात लेकर चलते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बारात बर्फबारी में फँस गई। विवाह स्थल तक जाने के लिए दूल्हे समेत सभी बारातियों को बाक़ी रास्ता पैदल ही नापना पड़ा।
घटना टिहरी जिले में मोरियाना टॉप की है। भारी बर्फवारी से बारातियों के वाहन फंसे, भारी बर्फ पड़ने से दूल्हे को बारातियों के साथ मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटि तक दुल्हन… pic.twitter.com/cq4KcYrLgG— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 23, 2026
रुद्रप्रयाग में भी दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे
ऐसा ही एक और वीडियो रुद्रप्रयाग से भी सामने आया है, जहां शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच त्रिजुगीनारायण मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर विवाह संपन्न किया। शादी के दौरान सभी ठंड से ठिठुरते रहे, लेकिन इसके बावजूद विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं और बर्फबारी के बीच मंदिर परिसर में चहल-पहल बनी रही। Viral Wedding Video बर्फबारी के बीच ढोल-नगाड़ों की थाप पर पैदल चलते बारातियों का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर हर किसी की पसंद बन गया है।
At the sacred Triyuginarayan Temple in Uttarakhand, a couple tied the knot amid heavy snowfall, creating a rare and breathtaking wedding moment. The newlyweds took their vows as snow blanketed the temple, marking the union unforgettable. pic.twitter.com/hMgaPICfTG
— Mojo Story (@themojostory) January 24, 2026
शादी, बर्फबारी और डांस
उत्तराखण्ड के चमोली में नंदानगर भेंटी गांव में बर्फबारी के बीच शादी समारोह।#Snowfall #Uttarakhand pic.twitter.com/5rqjMlQpm5
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) January 24, 2026
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से बर्फबारी और मस्ती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहाँ लोग इस बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। Viral Video हालाँकि, बर्फबारी ने जहाँ पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है, वहीं ठंड के मौसम को और भी कठिन बना दिया है।
Snowfall arrives, and the circus begins.
You already know which state they belong to.pic.twitter.com/8OQ1jz58A4
— Go Himachal (@GoHimachal_) January 24, 2026
इन्हें भी पढ़ें :-
- Danteshwari Mandir Me Chori News: बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी, चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर आधी रात मंदिर में किया प्रवेश
- Amroha Accident News: यह कोई फिल्मी सीन नहीं…हकीकत है! सड़क पर एक के बाद एक गिरते दिखे10 से ज्यादा बाइक, वायरल वीडियो ने खोली प्रशासन की पोल
- खुशियों के बीच अचानक मची चीख-पुकार, 30 हथियारबंद बदमाशों ने बारात पर बोला धावा, बारातियों को लहूलुहान कर गाड़ियों के उड़ाए परखच्चे, देखें वीडियो


Facebook


