BJP Leader Aparna Yadav Ganga Snan Video: ‘भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का गंगा स्नान के दौरान बनाया अश्लील तरीके से वीडियो’ सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, निकाली भड़ास
BJP Leader Aparna Yadav Ganga Snan Video: 'भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का गंगा स्नान के दौरान बनाया अश्लील तरीके से वीडियो' सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, निकाली भड़ास
BJP Leader Aparna Yadav Ganga Snan Video: 'भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का गंगा स्नान के दौरान बनाया अश्लील तरीके से वीडियो' / Image: viral Video
- स्नान के दौरान उनके वीडियो बनाए और फोटो खींचे
- 'तलाक' वाले पोस्ट के बारे में पूछा, तो अपर्णा का गुस्सा फूट पड़ा
- अनुचित तरीके से वीडियो बनाना अशोभनीय
हरिद्वार: BJP Leader Aparna Yadav Ganga Snan Video उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अर्पणा के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्तों में दरार आने की बात का खुलासा किया था। लेकिन वहीं, अब अपर्णा यादव एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार भाजपा नेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वो गंगा नहाने के दौरान उनका अश्लील तरीके से वीडियो बनाया गया है। अपर्णा यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
BJP Leader Aparna Yadav Ganga Snan Video मिली जानकारी के अनुसार ये मामला वसंत पंचमी के दिन का है, जब अपर्णा यादव गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करना चाहती थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। वह गुरु स्वामी रामदेव से तो मिलीं लेकिन उनकी मुलाकात पतंजलि में ठहरे गृहमंत्री से नहीं हो सकी। इस बीच वह स्नान करने वीआईपी घाट पहुंचीं थीं।
वीआईपी घाट में अपर्णा ने गंगा स्नान किया। इसी दौरान वहां कुछ पत्रकार आ गए और वहां तलाक को लेकर पूछने लगे, जिस पर वह भड़क गईं। स्नान के दौरान अश्लील तरह से वीडियो बनाने का आरोप लगा उन्होंने काफी भला बुरा कहा। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पति प्रतीक यादव से तलाक
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने हाल में घोषणा की थी कि वह अपनी पत्नी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा यादव को तलाक दे देंगे। (Aparna Yadav Divorce) यह ऐलान उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से की है। प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी अप्राणा पर गंभीर आरोप लगाए है। पोस्ट में प्रतीक ने अपर्णा यादव पर स्वार्थी होने और उनके पारिवारिक जीवन को तबाह करने के लिए जिम्मेदार बताया है।
प्रतीक ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
प्रतीक ने अपने पोस्ट में लिखा है “मैं इस स्वार्थी औरत से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूँ। इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए। इसका एकमात्र लक्ष्य मशहूर और प्रभावशाली बनना है। इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और इसे कोई परवाह नहीं है। क्योंकि इसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने इससे शादी की।”
कब हुई प्रतीक और अपर्णा की शादी? (Pratik Yadav and Aparna Yadav’s marriage)
प्रतीक और अपर्णा की सगाई 2011 में हुई और 2012 में उनकी शादी हुई। दोनों की इस शादी को उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित शादियों में से एक माना जाता है। (Aparna Yadav Divorce) अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अनिल अंबानी सहित कई जानी-मानी हस्तियां इस शादी में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका रिश्ता 2001 में शुरू हुआ जब प्रतीक ने एक जन्मदिन की पार्टी में अपर्णा की ईमेल आईडी मिलने के बाद उनसे अपने प्यार का इजहार किया। शादी से पहले दोनों दस साल तक रिलेशनशिप में रहे और स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे।
प्रतीक यादव कौन हैं? (Who is Pratik Yadav?)
प्रतीक यादव समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं। प्रतीक फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हैं। वे कारोबारी है और एलिट क्लास लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। प्रतीक अपने महंगी कारों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। प्रतीक और अपर्णा की एक बेटी भी है।
अपर्णा यादव कौन हैं? (Who is Aparna Yadav?)
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले, उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी। 2017 में, उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, (Aparna Yadav Divorce) लेकिन भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं। 2022 में भी वह टिकट की तलाश में थीं, लेकिन चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गईं। लंबे इंतजार के बाद, सितंबर 2024 में उन्हें राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें
- Tantya Mama Statue Scam: 9.90 लाख का टेंडर और 50 हजार की मूर्ति, टंट्या मामा की प्रतिमा में धांधली, नप गए दो बड़े अधिकारी
- Smriti palash wedding postponed reason: स्मृति-पलाश की शादी टूटने की असली वजह.. रस्मों के बीच बिस्तर में लड़की के साथ हवस की भूख मिटा रहा था मंगेतर.. करीबी ने ही खोल दी पोल
- Anupama written update 24th January 2026: प्रेरणा की जली-कटी सुन ज्वालामुखी की तरह फटेगी रजनी! राही और माही करेंगी अनुपमा को ब्लैकमेल..


Facebook


