Colonel Sophia Qureshi: गर्व से चौड़ा हुआ कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता का सीना, कहा-‘हमारी बेटी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा काम किया’

Colonel Sophia Qureshi: गर्व से चौड़ा हुआ कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता का सीना, कहा- 'हमारी बेटी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा काम किया'

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 07:13 PM IST

Colonel Sophia Qureshi/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
  • कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी।
  • पिता ने कहा- हमें हमारी बेटी पर गर्व है।

गुजरात। Colonel Sophia Qureshi:  22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर थे। वहीं अब भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

Read More: Pakistani Actors On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तानी स्टार्स, पोस्ट कर कही ये बात 

वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी ने कम उम्र में ही देश की सेवा करने की भावना को आत्मसात कर लिया था। उनके परिवार का सेना से जुड़ाव का लंबा इतिहास रहा है। जिनकी चर्चा हो रही है। वहीं इस बीच कर्नल सोफिया के पिता का एक बयान सामने आ रहा है।

Read More: Operation Sindoor: ‘भारतीय सेना ने दिया अद्भुत साहस और पराक्रम का परिचय’.. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने पीएम मोदी को दी बधाई, कही ये बड़ी बात 

Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी कहते हैं कि, “हमें बहुत गर्व है। हमारी बेटी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है। पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए। मेरे दादा, मेरे पिता और मैं सभी सेना में थे। अब वह भी सेना में है।” बता दें कि, कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता भारतीय सेना में मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनके दोनों चाचा भी भारतीय फौज से सेवानिवृत हुए हैं।