‘पहाड़ के रंग’ कला प्रदर्शनी शुरू, 100 कलाकृति प्रदर्शित की गईं

‘पहाड़ के रंग’ कला प्रदर्शनी शुरू, 100 कलाकृति प्रदर्शित की गईं

‘पहाड़ के रंग’ कला प्रदर्शनी शुरू, 100 कलाकृति प्रदर्शित की गईं
Modified Date: March 4, 2023 / 08:27 pm IST
Published Date: March 4, 2023 8:27 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ और प्रदेश के लोगों का रंग-बिरंगा जीवन एक बार फिर कला प्रदर्शनी ‘पहाड़ के रंग’ के दूसरे संस्करण में यहां प्रदर्शित किया गया।

इस प्रदर्शनी के जरिये 20 युवा चित्रकारों ने अपने गृह राज्य के कई रंगों को जीवंत किया है। हौज खास विलेज स्थित ‘लोकायत आर्ट गैलरी’ में शनिवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रदर्शनी में पहाड़ों की खूबसूरती दर्शाने वाली 100 कलाकृतियां पेश की गई हैं।

चित्रकार सुगम कुमार ने कहा, ‘‘चित्रकारी से मुझे प्रेम है, जब भी मैं ब्रश उठाता हूं, मुझे हर बार इससे प्रेम हो जाता है। मैं सितंबर, 2021 में ‘पहाड़ के रंग’ से जुड़ा और तब से मेरे लिए यह बहुत अच्छा अनुभव रहा है। इसने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखना सिखाया।’’

 ⁠

यह प्रदर्शनी रविवार को संपन्न होगी।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में